Rahi Manava Dukh Ki Chinta Kyu Satati Hai Karaoke With Hindi Lyrics

Rahi Manava Dukh Ki Chinta Kyu Satati Hai Karaoke With Hindi Lyrics

500.00

राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है
दुःख तो अपना साथी है
सुख है इक छाँव ढलती आती है जाती है
दुःख तो अपना साथी है

  • Description
  • Additional information
  • Reviews (0)
  • hindi lyrics

Description

दुःख हो या सुख
जब सदा संग रहे ना कोय
फ़िर दुःख को अपनाईये
के जाए तो दुःख ना होय

राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है
दुःख तो अपना साथी है

राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है
दुःख तो अपना साथी है
सुख है इक छाँव ढलती आती है जाती है
दुःख तो अपना साथी है
राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है
दुःख तो अपना साथी है

दूर है मंजिल दूर सही
प्यार हमारा क्या कम है
पग में काँटे लाख सही
पर ये सहारा क्या कम है
हमराह तेरे कोई अपना तो है
हमराह तेरे कोई अपना तो है
हो
सुख है इक छाँव ढलती आती है जाती है
दुःख तो अपना साथी है

राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है
दुःख तो अपना साथी है

दुःख हो कोई तब जलते हैं
पथ के दीप निगाहों में
इतनी बड़ी इस दुनिया की
लंबी अकेली राहों में
हमराह तेरे कोई अपना तो है
हमराह तेरे कोई अपना तो है
हो
सुख है इक छाँव ढलती आती है जाती है
दुःख तो अपना साथी है

राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है
दुःख तो अपना साथी है

दुःख तो अपना साथी है

दुःख तो अपना साथी है

दुःख तो अपना साथी है

Additional information

Lyrics

Majrooh Sultanpuri

Mood

Classical Mood

Movie

dosti

Music Company

HMV

Music Director

Laxmikant Pyarelal

Released

1964

Singer

Reviews

There are no reviews yet.


Only logged in customers who have purchased this product may leave a review.

दुःख हो या सुख
जब सदा संग रहे ना कोय
फ़िर दुःख को अपनाईये
के जाए तो दुःख ना होय

राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है
दुःख तो अपना साथी है

राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है
दुःख तो अपना साथी है
सुख है इक छाँव ढलती आती है जाती है
दुःख तो अपना साथी है
राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है
दुःख तो अपना साथी है

दूर है मंजिल दूर सही
प्यार हमारा क्या कम है
पग में काँटे लाख सही
पर ये सहारा क्या कम है
हमराह तेरे कोई अपना तो है
हमराह तेरे कोई अपना तो है
हो
सुख है इक छाँव ढलती आती है जाती है
दुःख तो अपना साथी है

राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है
दुःख तो अपना साथी है

दुःख हो कोई तब जलते हैं
पथ के दीप निगाहों में
इतनी बड़ी इस दुनिया की
लंबी अकेली राहों में
हमराह तेरे कोई अपना तो है
हमराह तेरे कोई अपना तो है
हो
सुख है इक छाँव ढलती आती है जाती है
दुःख तो अपना साथी है

राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है
दुःख तो अपना साथी है

दुःख तो अपना साथी है

दुःख तो अपना साथी है

दुःख तो अपना साथी है