Meri Aawaz Suno Karaoke With Hindi Lyrics

Meri Aawaz Suno Karaoke With Hindi Lyrics

500.00

मेरी आवाज़ सुनो
मैंने एक फूल जो सीने पे सजा रखा था
उसके परदे में तुम्हे दिल से लगा रख्खा था

  • Description
  • Additional information
  • Reviews (0)
  • Hindi lyrics

Description

मेरी आवाज़ सुनो
प्यार का राज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
मैंने एक फूल जो सीने पे सजा रखा था
उसके परदे में तुम्हे दिल से लगा रख्खा था
था जुदा सबसे मेरे इश्क़ का अंदाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो

ज़िन्दगी भर मुझे नफ़रत सी रही अश्कों से
मेरे ख्वाबों को तुम अश्कों में डुबोते क्यों हो
जो मेरी तरह जिया करते हैं कब मरते हैं
थक गया हूँ मुझे सो लेने दो रोते क्यों हो
सो के भी जागते ही रहते हैं जाँबाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो

मेरी दुनिया में ना पूरब है ना पश्चिम कोई
सारे इन्सान सिमट आये खुली बाहों में
कल भटकता था मैं जिन राहों मैं तन्हा तन्हा
काफ़िले कितने मिले आज उन्हीं राहों मैं
और सब निकले मेरे हमदम हमराज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो

नौनिहाल आते हैं अरथी को किनारे कर लो
मैं जहाँ था इन्हें जाना है वहाँ से आगे
आसमाँ इन का ज़मीं इन की ज़माना इन का
हैं कई इनके जहाँ मेरे जहाँ से आगे
इन्हें कलियां ना कहो हैं ये चमनसाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो

क्यों सँवारी है ये चन्दन की चिता मेरे लिये

क्यों सँवारी है ये चन्दन की चिता मेरे लिये
मैं कोई जिस्म नहीं हूँ के जलाओगे मुझे
राख के साथ बिखर जाऊंगा मैं दुनिया में
तुम जहाँ खाओगे ठोकर वहीं पाओगे मुझे
हर कदम पर है नए मोड़ का आग़ाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो प्यार का राज़ सुनो
मैंने एक फूल जो सीने पे सजा रखा था
उसके परदे मैं तुम्हे दिल से लगा रख्खा था
था जुदा सबसे मेरे इश्क़ का अंदाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो प्यार का राज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो प्यार का राज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो प्यार का राज़ सुनो

Additional information

Singer

Released

1967

Movie

naunihal

Mood

Sad

Lyrics

Kaifi Aazmi

Reviews

There are no reviews yet.


Only logged in customers who have purchased this product may leave a review.

मेरी आवाज़ सुनो
प्यार का राज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
मैंने एक फूल जो सीने पे सजा रखा था
उसके परदे में तुम्हे दिल से लगा रख्खा था
था जुदा सबसे मेरे इश्क़ का अंदाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो

ज़िन्दगी भर मुझे नफ़रत सी रही अश्कों से
मेरे ख्वाबों को तुम अश्कों में डुबोते क्यों हो
जो मेरी तरह जिया करते हैं कब मरते हैं
थक गया हूँ मुझे सो लेने दो रोते क्यों हो
सो के भी जागते ही रहते हैं जाँबाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो

मेरी दुनिया में ना पूरब है ना पश्चिम कोई
सारे इन्सान सिमट आये खुली बाहों में
कल भटकता था मैं जिन राहों मैं तन्हा तन्हा
काफ़िले कितने मिले आज उन्हीं राहों मैं
और सब निकले मेरे हमदम हमराज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो

नौनिहाल आते हैं अरथी को किनारे कर लो
मैं जहाँ था इन्हें जाना है वहाँ से आगे
आसमाँ इन का ज़मीं इन की ज़माना इन का
हैं कई इनके जहाँ मेरे जहाँ से आगे
इन्हें कलियां ना कहो हैं ये चमनसाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो

क्यों सँवारी है ये चन्दन की चिता मेरे लिये

क्यों सँवारी है ये चन्दन की चिता मेरे लिये
मैं कोई जिस्म नहीं हूँ के जलाओगे मुझे
राख के साथ बिखर जाऊंगा मैं दुनिया में
तुम जहाँ खाओगे ठोकर वहीं पाओगे मुझे
हर कदम पर है नए मोड़ का आग़ाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो प्यार का राज़ सुनो
मैंने एक फूल जो सीने पे सजा रखा था
उसके परदे मैं तुम्हे दिल से लगा रख्खा था
था जुदा सबसे मेरे इश्क़ का अंदाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो प्यार का राज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो प्यार का राज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो प्यार का राज़ सुनो