Are Yar Meri Tum Bhi Ho Ghazab Karaoke With Hindi Lyrics

Are Yar Meri Tum Bhi Ho Ghazab Karaoke With Hindi Lyrics

550.00

अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो

  • Description
  • Additional information
  • Reviews (0)
  • Hindi Lyrics

Description

अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो
जब मेरी चुनरिया मलमल की
फिर क्यों न फिरूँ झलकी झलकी
अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो

कोई जो मुझको हाथ लगाएगा हाथ न उसके आऊंगी
मैं तेरे मन की लाल परी हूँ रे मन में तेरे उड़ जाऊंगी
कोई जो मुझको हाथ लगाएगा हाथ न उसके आऊंगी
मैं तेरे मन की लाल परी हूँ रे मन में तेरे उड़ जाऊंगी
तुम परी तो ज़रूर हो पर बड़ी मशहूर हो
जब मेरी चुनरिया मलमल की
फिर क्यों न फिरूँ झलकी झलकी
अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो

देख के तरसे लाख ये भंवरे और इन्हें तडपाऊंगी
तेरी गली की एक कली हूँ तेरे गले लग जाऊंगी
देख के तरसे लाख ये भंवरे और इन्हें तडपाऊंगी
तेरी गली की एक कली हूँ तेरे गले लग जाऊंगी
तुम कली तो ज़रूर हो पर बड़ी मशहूर हो
जब मेरी चुनरिया मलमल की
फिर क्यों न फिरूँ झलकी झलकी
अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो

डाल के घुंघटा रूप को अपने और नहीं मैं छुपाऊंगी
सुंदरी बनके तेरी बलमवा आज तो मैं लहराऊंगी
डाल के घुंघटा रूप को अपने और नहीं मैं छुपाऊंगी
सुंदरी बनके तेरी बलमवा आज तो मैं लहराऊंगी
सुंदरी तो ज़रूर हो पर बड़ी मशहूर हो
जब मेरी चुनरिया मलमल की
फिर क्यों न फिरूँ झलकी झलकी
अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
अरे मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो
जब मेरी चुनरिया मलमल की
फिर क्यों न फिरूँ झलकी झलकी
अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो हं हं
आहा मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो

Additional information

Singer

Released

1965

Music Director

S D Burman

Movie

teen deviya

Mood

Romantic

Lyrics

Majrooh Sultanpuri

Reviews

There are no reviews yet.


Only logged in customers who have purchased this product may leave a review.

अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो
जब मेरी चुनरिया मलमल की
फिर क्यों न फिरूँ झलकी झलकी
अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो

कोई जो मुझको हाथ लगाएगा हाथ न उसके आऊंगी
मैं तेरे मन की लाल परी हूँ रे मन में तेरे उड़ जाऊंगी
कोई जो मुझको हाथ लगाएगा हाथ न उसके आऊंगी
मैं तेरे मन की लाल परी हूँ रे मन में तेरे उड़ जाऊंगी
तुम परी तो ज़रूर हो पर बड़ी मशहूर हो
जब मेरी चुनरिया मलमल की
फिर क्यों न फिरूँ झलकी झलकी
अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो

देख के तरसे लाख ये भंवरे और इन्हें तडपाऊंगी
तेरी गली की एक कली हूँ तेरे गले लग जाऊंगी
देख के तरसे लाख ये भंवरे और इन्हें तडपाऊंगी
तेरी गली की एक कली हूँ तेरे गले लग जाऊंगी
तुम कली तो ज़रूर हो पर बड़ी मशहूर हो
जब मेरी चुनरिया मलमल की
फिर क्यों न फिरूँ झलकी झलकी
अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो

डाल के घुंघटा रूप को अपने और नहीं मैं छुपाऊंगी
सुंदरी बनके तेरी बलमवा आज तो मैं लहराऊंगी
डाल के घुंघटा रूप को अपने और नहीं मैं छुपाऊंगी
सुंदरी बनके तेरी बलमवा आज तो मैं लहराऊंगी
सुंदरी तो ज़रूर हो पर बड़ी मशहूर हो
जब मेरी चुनरिया मलमल की
फिर क्यों न फिरूँ झलकी झलकी
अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
अरे मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो
जब मेरी चुनरिया मलमल की
फिर क्यों न फिरूँ झलकी झलकी
अरे यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब घूँघट तो ज़रा ओढ़ो हं हं
आहा मानो कहा अब तुम हो जवां
मेरी जान लड़कपन छोड़ो