Zindagi Jab Bhi Teri Bazm Me Lati Hume Karaoke

Zindagi Jab Bhi Teri Bazm Me Lati Hume Karaoke

660.00

ज़िंदगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें

  • Description
  • Additional information
  • Reviews (0)
  • hindi lyrics

Description

ज़िंदगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें

सुर्ख़ फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें

सुर्ख़ फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें
दिन ढले यूँ तिरी आवाज़ बुलाती है हमें
दिन ढले यूँ तिरी आवाज़ बुलाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें

याद तेरी कभी दस्तक कभी सरगोशी से

याद तेरी कभी दस्तक कभी सरगोशी से
रात के पिछले पहर रोज़ जगाती है हमें
रात के पिछले पहर रोज़ जगाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें

हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यूँ है

हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यूँ है
अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें
अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें
ज़िंदगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें

Additional information

Album

umaraojaan

Lyrics

Sheheryaar

Mood

Classical Mood

Movie

umarao jaan

Music Director

Khayyam

Reviews

There are no reviews yet.


Only logged in customers who have purchased this product may leave a review.

ज़िंदगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें

सुर्ख़ फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें

सुर्ख़ फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें
दिन ढले यूँ तिरी आवाज़ बुलाती है हमें
दिन ढले यूँ तिरी आवाज़ बुलाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें

याद तेरी कभी दस्तक कभी सरगोशी से

याद तेरी कभी दस्तक कभी सरगोशी से
रात के पिछले पहर रोज़ जगाती है हमें
रात के पिछले पहर रोज़ जगाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें

हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यूँ है

हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यूँ है
अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें
अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें
ज़िंदगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें