Sanso Ki Zarurat Hai Jaise Karaoke

Sanso Ki Zarurat Hai Jaise Karaoke

500.00

  • Description
  • Additional information
  • Reviews (0)
  • hindi lyrics

Description

हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो

साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे
ज़िंदगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के

जाम की ज़रुरत है जैसे
जाम की ज़रुरत है जैसे
बेख़ुदी के लिए
हाँ एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

वक़्त के हाथों में सब की तकदीरें है

वक़्त के हाथों में सब की तकदीरें है
आइना झूठा है सच्ची तस्वीरें हैं
जहाँ दर्द है वहीँ गीत है
जहाँ प्यास है वहीँ मीत है
कोई ना जाने मगर जीने की यही रीत है

साज़ की ज़रूरत है जैसे
साज़ की ज़रूरत है जैसे मौसक़ी लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

हाँ एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो

मंजिलें हासिल है फिर भी एक दुरी है

मंजिलें हासिल है फिर भी एक दुरी है
बिना हमराही के ज़िंदगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई रेह गुज़र
तनहा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ ढूँढू मैं ऐसी नज़र

चाँद की ज़रूरत है जैसे
चाँद की ज़रूरत है जैसे चाँदनी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे
ज़िंदगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

आशिक़ी के लिए

आशिक़ी के लिए

आशिक़ी के लिए

Additional information

Singer

Music Director

Nadeem Shravan

Music Company

T series

Movie

Aashiqui

Mood

Classical Mood

Lyrics

Sameer

Reviews

There are no reviews yet.


Only logged in customers who have purchased this product may leave a review.

हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो

साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे
ज़िंदगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के

जाम की ज़रुरत है जैसे
जाम की ज़रुरत है जैसे
बेख़ुदी के लिए
हाँ एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

वक़्त के हाथों में सब की तकदीरें है

वक़्त के हाथों में सब की तकदीरें है
आइना झूठा है सच्ची तस्वीरें हैं
जहाँ दर्द है वहीँ गीत है
जहाँ प्यास है वहीँ मीत है
कोई ना जाने मगर जीने की यही रीत है

साज़ की ज़रूरत है जैसे
साज़ की ज़रूरत है जैसे मौसक़ी लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

हाँ एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो

मंजिलें हासिल है फिर भी एक दुरी है

मंजिलें हासिल है फिर भी एक दुरी है
बिना हमराही के ज़िंदगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई रेह गुज़र
तनहा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ ढूँढू मैं ऐसी नज़र

चाँद की ज़रूरत है जैसे
चाँद की ज़रूरत है जैसे चाँदनी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे
ज़िंदगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

आशिक़ी के लिए

आशिक़ी के लिए

आशिक़ी के लिए